Barabanki: साइबर ठगी का शिकार युवक को मिली बड़ी राहत, साइबर सेल ने खाते में वापस कराए 40,909 रुपए

 


बाराबंकी-यूपी।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर APK लिंक भेजकर युवक को 40,909 रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि को पीड़ित युवक के बैंक खाते में वापस कराया गया है।

Barabanki: शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मिलने पर ऐतराज़ करता था पिता, कलयुगी बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर कर डाली हत्या, पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिपहिया मजरे हिदायतपुर निवासी दिपेश सिंह पुत्र रमेश सिंह को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर जलसाज़ों ने उन्हें व्हाट्सएप पर APK लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 40,909/- रूपये उड़ा दिए। पीड़ित युवक द्वारा 1903 पर ऑनलाइन शिकायत के बाद हरकत में आयी साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से सम्पर्क कर सम्पूर्ण धनराशि 40,909/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े : Barabanki: अपने ही रचे चक्रव्यूह में फंसने जा रही सफदरगंज पुलिस? थाने के गेट, जीडी रूम व हवालात की CCTV फुटेज तलब करने के लिए जेल भेजे गए युवक की पत्नी ने अदालत में दी अर्ज़ी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!