Barabanki: धर्म जागरण बाराबंकी धाम की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, अधिवक्ताओं को भी किया गया सम्मानित


बाराबंकी-यूपी।
जिला बार एसोसिएशन के स्व0 पंडित कन्हैया लाल शुक्ला सभागार में धर्म जागरण बाराबंकी धाम संयोजक अधिवक्ता अमित अवस्थी की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ हर माह के प्रथम मंगलवार को धर्म जागरण बाराबंकी धाम की बैठक किए जाने को लेकर सभी की सर्वसम्मति बनी।

Barabanki: डीएम से लेकर सीएम तक लगाई न्याय की गुहार, नही हुई सुनवाई, अब गांव से पलायन को मजबूर है दलित परिवार

इस अवसर पर अधिवक्ता पवन कुमार मिश्रा ने बैठक में उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं को अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित करते हुए कहा कि बीते वर्ष उनके द्वारा संकल्प लिया गया था कि जनपद के सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ व विशिष्ट कार्य करने वाले अधिवक्ता बंधुओं का स्वागत निरंतर जारी रहेगा। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एडीजीसी राकेश चन्द्र, रामजस सिंह, सरदार भूपिन्दर पाल सिंह शैन्की, अमरेन्द्र कुमार पाठक, सतीश मौर्या, बृजेश मौर्य, विजय पाण्डेय, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, यशोदा नन्द मिश्र, इन्द्रजीत सिंह, अंकुल वर्मा, संगीत पाठक, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्रा, बच्चाराम वर्मा, गोपाल कृष्ण वैश्य आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर व्यापार कर रहा ‘दबंग’ ग्राम विकास अधिकारी, पार्टनर से की लाखों की धोखाधड़ी, डीएम से शिकायत करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!