बाराबंकी-यूपी
महाशिवरात्रि के अवसर पर देर रात परी माता मंदिर परिसर में बिना अनुमति चल रही नौटंकी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते वहां मारपीट होने लगी। उपद्रवियों ने स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने पिस्टल लहराई तब जाकर उनकी जान बच सकी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सतरिख थाना क्षेत्र के परी माता मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया था। मेले में देर रात चल रही नौटंकी के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने लगीं। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
इसी दौरान, उपद्रवियों को बेकाबू होते देख एक पुलिसकर्मी ने आत्मरक्षा के लिए पिस्टल निकालकर भीड़ की ओर तान दी। इस बीच, मौक़े पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने उपद्रव में शामिल 9 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों को भीड़ पर पिस्टल तानते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक आयोजकों द्वारा नौटंकी की अनुमति नही ली गयी थी।
देखे वीडियो
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://barabankiexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250227-WA0040.mp4?_=1रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
955