बाराबंकी-यूपी।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या थाने की टीम ने बाराबंकी ज़िले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा चार्जशीट लग चुके एक मुकदमे से आरोपियों का नाम निकालने के एवज़ में उनसे मोटी रकम मांगी जा रही थी। इस काम मे हैदरगढ़ कोतवाली का ही चौकीदार रामकुमार भी उसका सहयोग कर रहा था। दरोगा की डिमांड से परेशान पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से करी, जिसके बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को उस वक़्त रंगेहाथों धर दबोचा जब वो क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ कार्यालय में रिश्वत की रकम वसूल रहे थे। एंटी करप्शन टीम की तरफ से इस मामले में दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय और चौकीदार रामकुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,986
















