बांदा-यूपी।
अजीत कुमार, मण्डलायुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा तथा जे० रीभा, जिलाधिकारी बांदा द्वारा अटल आवासीय विधालय, अछरौड, बाँदा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के मॉपअप दिवस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को एल्बेण्डाजोल 400 एम०जी० टैबलेट भी खिलाई गयी।
मण्डलायुक्त द्वारा सभी बच्चों को प्रत्येक कार्य तन्मयता एवं एकाग्रचित होकर करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही बच्चों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए पौष्टिक भोजन खाने हेतु प्रेरित किया गया। मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी द्वारा एन०डी०डी० कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाजसेवियों एवं समस्त नगरिकों से अपील की गयी, कि सभी लक्षित बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाने में सहयोग प्रदान करें। ताकि देश के भविष्य नौनिहाल बच्चों एवं युवाओं को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखा जा सके।
Barabanki: डाक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलोग्राम का ट्यूमर
इस कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रबन्ध समिति की ओर से प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०सी०एच०, डा० आर०एन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विजय शंकर केशरवानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० साहब हुसैन, डा० उपासना खरे, मनीष मिश्रा, फार्मासिस्ट आर०बी०एस०के० टीम अर्बन क्षेत्र, कुशल यादव, डी०पी०एम०, एन०एच०एम०, वीरेन्द्र प्रताप, डी०ई०आई०सी० मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
619
















