Lucknow: 34 हज़ार से अधिक व्यापारियों ने उठाया जीएसटी अर्थदंड एवं ब्याज माफी योजना का लाभ, सरकारी ख़ज़ाने में जमा किए 554.14 करोड़

 

लखनऊ-यूपी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के व्यापक हित मे चलाई जा रही जीएसटी अर्थदंड और ब्याज माफी योजना लाभ लेते हुए गुरुवार तक 34402 व्यापारियों ने 554.14 करोड़ रुपए सरकारी ख़ज़ाने में जमा किए हैं।

Lucknow: प्रदेश की सामाजिक समरसता एवं कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने में लगी हुई है योगी सरकार – अजय राय

प्रदेश के प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अर्थदंड और ब्याज माफी योजना के तहत वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 के लिए माल एवं सेवाकर अधिनियम की धारा-73 के समस्त प्रकरणों में करदाता द्वारा मात्र कर जमा कर दिये जाने पर उनके अर्थदंड एवं ब्याज में 100 फीसदी माफी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उक्त स्कीम के तहत कुल 1.92 लाख करदाता लाभ लेने हेतु पात्र हैं।

Barabanki: डीएम हो तो शशांक त्रिपाठी जैसा…दोपहर में शिकायत मिली और शाम से पहले करवा दी खराब सड़क की मरम्मत

प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले सप्ताह कुल 33680 करदाताओं ने इस योजना का लाभ लेते हुए लगभग 550 करोड़ रूपये सरकारी खजाने में राजस्व जमा कराया था। इस सप्ताह लगभग 722 करदाताओं ने 4.14 करोड़ रूपये राजस्व जमा किया।उन्होंने अन्य पात्र करदाताओं से भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की है।

Barabanki: JEE मेन्स 2025 के रिज़ल्ट में जनपद के इस कालेज के छात्रों ने लहराया परचम, सेलिब्रेशन पार्टी में छात्रों के साथ झूमते नज़र आए शिक्षक

प्रमुख सचिव ने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए करदाता राज्यकर विभाग के स्थानीय कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक पात्र करदाता से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए सूचित करें।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Lucknow:  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, बाराबंकी के कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ को मिला प्रथम स्थान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!