Barabanki: तेज़ रफ़्तार पिकप वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत, पत्नी व बच्चे की हालत गंभीर

 

बाराबंकी।
बाराबंकी के कोठी इलाक़े में तेज़ रफ़्तार पिकप वाहन ने परिवार के साथ जा रहे युवक की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे युवक उसकी पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि पत्नी व बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

Lucknow: शादी समारोह के बीच मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, कई लोगो पर बोला हमला, वन दरोगा समेत कई घायल, मची भगदड़…देखे वीडियो

कोठी थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर मजरे सरसा गांव निवासी शिवसरन साहू (33) पुत्र स्व. ननकू साहू अपनी पत्नी आरती (30) पुत्र शिवांश (7) व पुत्री शिवांगी (6) के साथ बाइक से बुधवार दोपहर घर लौट रहा था। तभी क्षेत्र के ही हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित सीएचसी कोठी के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही पिकअप से बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे शिवसरन, पत्नी आरती व पुत्र शिवांश घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को सीएचसी कोठी में भर्ती कराया। जहां शिवसरन की नाज़ुक हालत के चलते उसे जिला अस्पताल और फिर वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

Barabanki: JEE मेन्स 2025 के रिज़ल्ट में जनपद के इस कालेज के छात्रों ने लहराया परचम, सेलिब्रेशन पार्टी में छात्रों के साथ झूमते नज़र आए शिक्षक

लखनऊ में इलाज के दौरान बुधवार की रात शिवसरन की मौत हो गई। वही घायल पुत्र शिवांश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिजनों के अनुसार उसकी भी हालत नाज़ुक बनी हुई है। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल शिवशरण की इलाज दौरान मौत हो गई है। अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवरीजन की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार को संभव मदद दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सड़क किनारे झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला 25 साल के युवक का शव, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!