रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले की तहसील रामनगर अंतर्गत पवित्र तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में 16 से 27 फ़रवरी तक फाल्गुनी मेले का आयोजन होना है। मेला शुरू होने में मात्र चार दिन ही शेष बचे हैं। इस मेले मे आने वाले लाखों कांवरियों के लिए मूलभूत सुविधाएं में कोई कमी न रहे इसको लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे चुके है। लेकिन बेपरवाह अधिकारी डीएम के आदेशों को भी हवा में उड़ा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली एकमात्र पानी की टंकी है जो जल निगम के अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बनी हुई है।
ग़ौरतलब है कि उक्त पानी की टंकी की बाउंड्री गत 1 वर्ष से टूटी पड़ी है। टंकी परिसर में कूड़ा करकट के ढेर व घास फूस उगी हुई है। वहीं दूसरी ओर पाइपलाइन भी जगह-जगह लीकेज हो रही है। सक्षम अधिकारियों द्वारा इस अति महत्वपूर्ण समस्या के निदान हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जबकि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा विगत दिनों मेले की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक में सख्त आदेश दिए गए थे कि मेला प्रारंभ होने से पहले ही सभी समस्याओं का निदान कर लिया जाए। मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। परंतु सक्षम अधिकारियों द्वारा अभी तक इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी के आदेशों को हवा में उड़ाने वाले गैरजिम्मेदार अधिकारी मेला शुरू होने से पहले इन खामियों को दूर कर पाते हैं या नही!
रिपोर्ट – दिनेश बाजपेयी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
176
















