लखनऊ-यूपी।
लखनऊ से सांसद व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 14 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। इस अवसर पर लखनऊ वासियों को बड़ी सौगात देते हुए वो बहुप्रतीक्षित मुंशी पुलिया व खुर्रम नगर फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री सुल्तानपुर रोड साइड से कानपुर रोड की तरफ आउटर रिंग रोड का अवलोकन भी करेंगे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुकवार 14 फ़रवरी को प्रातः 11:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वो अपराह्न 12:00 बजे विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में मुंशी पुलिया व खुर्रम नगर फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत सुल्तानपुर रोड साइड से कानपुर रोड की तरफ आउटर रिंग रोड की विजिट करेंगे। रिंग रोड का अवलोकन करने के बाद रक्षा मंत्री एयरपोर्ट जाएंगे और अपराह्न 3:00 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
873
















