बाराबंकी।
ज़िला बार एसोसिएशन सभागार में आज सोमवार को दिवंगत युवा अधिवक्ता व कैबिनेट मेंबर आकाश निगम की याद में कैरम चैंपियनशिप का उद्घाटन माननीय ज़िला जज पंकज कुमार सिंह और प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सत्यदेव गुप्ता ने अधिवक्ताओं की भारी भीड़ के बीच वकीलों से कैरम का गेम खेलकर किया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक क़रार देते हुए आयोजन सचिव सीनियर एडवोकेट राकेश त्रिवेदी को साधुवाद दिया।
ज्ञात हो कि गत वर्ष वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य आकाश निगम का आकस्मिक हृदयाघात से दुःखद निधन हो गया था, जिनकी स्मृति में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच क्वीन लवर्स के श्रवण सिंह और ब्रज किशोर पांडे उर्फ मोनू व ज्यूरिस हिटर्स के हिशाम क़ादरी और आकाश द्विवेदी के बीच खेला गया। जिसमे मोनू के शानदार खेल के दम पर क्वीन लवर्स ने ज्यूरिस हिटर्स को 30-09 से करारी शिकस्त दी। उधर दूसरे बोर्ड पर पटेल ग्रुप के सुरेश पटेल और विपिन वर्मा और लकी बॉयज़ के उबैद उर्फ़ गोलू और आमिर के बीच शुरुआती कांटे की टक्कर के बाद पटेल ग्रुप ने लकी बॉयज़ को 32-08 से पटकनी देने में कामयाबी पायी।
जबकि पहले ग्रुप का दूसरा मैच कैरम किंग्स के मिर्ज़ा हस्सान बेग और संदीप कुमार और एवन क्लब के अमित मिश्रा और अनिल वर्मा के बीच हुआ। जिसमे एवन क्लब ने कैरम किंग्स को 29-10 हरा दिया। नॉकऑउट राउंड पर खेली जा रही चैंपियनशिप के आज के लीग मैचों के बाद एवन क्लब, पटेल ग्रुप और क्वीन लवर्स आगे बढ़ने में कामयाब रहीं, जिनमें नागा, शाहीन अख़्तर, अजय वर्मा और जिम्मी ने मैच रेफ़री की भूमिका निभाई।
ज्ञात हो कि चैंपियनशिप में कुल 16 टीम्स हिस्सा ले रही हैं, जिनमें उपरोक्त टीमों के अलावा लखनऊ चैंपियंस (फ़रहत उल्लाह क़िदवाई, ब्रजेश दीक्षित), स्पार्टन (एम. ज़ेड. जिम्मी, संजय बख़्शी), सुप्रीमो (रवि रंजन, हुमांयू नईम), सिंह ब्रदर्स (नागेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह), तेजस क्लब (पंकज आनंद, उदय प्रताप सिंह), प्रताप ब्रदर्स (विवेकानंद सिंह, राम प्रताप सिंह), वी. टी. क्लब (विमलेंद्र तिवारी, पुरुषोत्तम मिश्रा), टीम ब्रदर (अनुज कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा), टीम ॐ (अरविंद सिंह, राम किशोर) और बाराबंकी चैंपियन (मलिक अमीनुद्दीन, असद उल्लाह क़िदवाई) शामिल हैं।
इस दौरान महामंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, राकेश तिवारी, अंशुमान सिंह, विजय पांडे, विनोद यादव, प्रदीप बाजपेई, अतुल वर्मा, दौलता देवी, मदन लाल यादव, पंकज श्रीवास्तव, विजय रस्तोगी, अनिल यादव, राहुल विक्रम, रवि सिंह, नवीन वर्मा, सुमेर सिंह और शिव कुमार वर्मा के अतिरिक्त हरीश अग्निहोत्री, ब्रजेश दीक्षित, सुरेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र वर्मा, सुरेश गौतम, सी. बी. सिंह, वकील अहमद, अनूप कुमार, महादेव यादव, निशात अहमद, अमरेंद्र वर्मा, सलीमुल्लाह सिद्दीक़ी, अलीम शेख़, नितीश पांडे, इज़हार अली, अबू बक्र, सचिन प्रताप, अंकुर सिंह, तालिब सिद्दीक़ी, अमित सिंह आदि मौजूद रहे। कल लीग राउंड के बाक़ी मैच खेले जाएंगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
896