Barabanki: घुंघटेर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, दो लोगो की मौत, दो की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम

 

निंदूरा-बाराबंकी।
घुंघटेर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दो तेज़ रफ़्तार बाइको की आमने सामने टक्कर हो गयी।

जानकारी के मुताबिक जनपद सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा निवासी अनूप पुत्र कमलेश फैक्ट्री में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। रविवार को अपनी बाइक से बाराबंकी के खुज्झी गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। बजगहनी भगवतीपुर मार्ग पर उसकी बाइक की बालिका इंटर कॉलेज से इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा देकर एक ही बाइक से लौट रहे अखिलेश (18) पुत्र शिवर, धर्मेश (16) पुत्र बुधराम निवासी भानपुर थाना अटरिया जिला सीतापुर व रोशन सिंह (18) पुत्र मुन्ना सिंह निवासी बिहार पुरवा मजरे बेहटा थाना घुघटेर की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई।

इस हादसे में जहां बाइक चला रहे अखिलेश की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही अनूप ने एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वही अखिलेश के साथ बाइक पर सवार धर्मेश व रोशन सिंह को पुलिस ने गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष घुंघटेर बेचू सिंह यादव ने बताया की आमने-सामने दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हुई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध अतिक्रमण को लेकर IAS आर जगत साईं ने अपनाया कड़ा रुख, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम, मची खलबली

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

25573
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
11:45