बाराबंकी।
अमेरिका द्वारा विगत दिनो भारत के 104 प्रवासी नागरिको को हाथ में हथकडी एवं पैरो में बेडियां पहनाकर अमानवीय तरीके से अपने सैन्य विमान में भरकर वापस भारत भेजे जाने की घटना से भारत के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। जिसको लेकर संसद से सडक तक आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को इस प्रकरण को लेकर पूर्व सांसद पीएल पुनिया और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी-ट्रंप शर्म करो, शर्म करो का प्ले कार्ड हाथो में लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रेषित ज्ञापन मे कांग्रेसजनो ने मांग की है, कि महामहिम इस प्रकरण में हस्तेक्षप करते हुये भारत सरकार को निर्देश दे कि वह अमेरिकी प्रशासन के समक्ष कडा विरोध दर्ज कराये ताकि दोबारा हमारे देश के नागरिको को इस तरह से कोई भी अन्य देश प्रताडित करने का दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया तथा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अपना घनिष्ट मित्र बताते है लेकिन उन्ही ट्रंप के आदेश पर प्रवासी भारतीय नागरिको के साथ अमानवीय व्यवहार उनके प्रशासन द्वारा किया गया और हमारे देश के प्रधानमंत्री इस प्रकरण पर कुछ भी नही बोल रहे है।
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के द्वारा किये गये इस कृत्य से भारत के मान-सम्मान को ठेस पहंची है। हमारी महामहिम से मांग है कि वह मोदी सरकार को निर्देश दे कि वह अमेरिकी सरकार के समक्ष कडा विरोध दर्ज कराकर भारतीय नागरिको को सम्मान के साथ स्वदेश वापस लाने के लिये विशेष विमानो की व्यवस्था करे जिससे प्रवासी भारतीय नागरिक अपने देश सकुशल वापस लौट सके।

ज्ञापन देनेे वालो में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अजीत वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, इरफान कुरैशी, रमन द्विवेदी, रामहरख रावत, इकबाल राही, अजय रावत, मो0 इजहार एडवोकेट, सचिन त्रिपाठी, दिलशाद वारसी, प्रशान्त सिंह, अखिलेश वर्मा, देवेन्द्र सिंह मोनू, रमेश कश्यप, अमित कुमार लोधी, राकेश कुमार, अरशद अहमद, मुईनुद्दीन अंसारी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, तस्लीमन खान, प्रीति शुक्ला, सना मुही, रेशमा, सै0 सुहेल अहमद, राजेन्द्र गोस्वामी, जगमोहन रावत, विद्या प्रसाद बागी, अनुराग यादव, जमील अहमद, आरिफ करपिया, उमेश चन्द्र वर्मा, सीलम वर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, सुमित कुमार, रेशमा खालिद, श्रीकान्त मिश्रा समेत सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: दलित महिला पत्रकार से दुष्कर्म का प्रयास, दो महीने बाद दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
273
















