Barabanki: अब रामसनेहीघाट, जाटा बरौली व त्रिवेदीगंज CHC पर भी हो सकेगी टीबी की जांच, इस कंपनी ने CSR फंड से उपलब्ध कराई आधुनिक मशीनें

 

बाराबंकी।
गुरुवार को रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने सीएसआर फंड से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को उपलब्ध करायी है। इन आधुनिक मशीनों के मिलने से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 07 दिसम्बर, 2024 से चलाये जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को और अधिक रफ़्तार मिल गयी है। रिलायंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधि विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को सौपी। जिलाधिकारी ने इन मशीनों के लिए रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड का आभार व्यक्त किया है।

Barabanki: नई नवेली दुल्हन की पराए मर्द के साथ व्हाट्सएप चैट बनी तलाक़ का आधार, फैमिली कोर्ट ने पति के हक़ में सुनाया फैसला

इस अवसर पर बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अवधेश कुमार यादव ने बताया कि इन आधुनिक मशीनो से टीबी की जाँचो का लाभ जनता को प्राप्त होगा। इससे 100 दिवसीय अभियान में नैट परीक्षण में तेजी आयेगी। वही जिला क्षय रोग अधिकारी डा० राजीव टंडन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामसनेहीघाट, जाटा बरौली व त्रिवेदीगंज पर ट्रूनॉट मशीन उपलब्ध नही थी। जिसके कारण वहाँ की जांचे अन्य ब्लाको से करायी जाती थी। अब ये जांचे उन्ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि तीनो सीएचसी के अधीक्षको को ट्रूनॉट मशीने आवंटित कर प्राप्त करा दी गयी है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग आशुतोष, जिला क्षय रोग केन्द्र व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से श्रीमती शिप्रा सिंह, रितेश सिंह, कपिल कुमार, शिशिरकान्त, साबिर, डा० नासिंर कमाल, अंकुर वर्मा व कमलेश वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Banda: ऑपरेशन करवाकर युवकों को बना डाला किन्नर, नौशाद को ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत को बनाया ‘खुशबू’…सरगना धीरू उर्फ कैटरीना गिरफ्तार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!