Barabanki: बीती रात तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से 25 हज़ार के इनामी समेत 3 बदमाश हुए लंगड़े, 2 अन्य गिरफ्तार

 


बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चली। तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार होकर 25 हज़ार के इनामिया बदमाश समेत तीन बदमाश घायल हो गए। तीनो ही बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Barabanki: नई नवेली दुल्हन की पराए मर्द के साथ व्हाट्सएप चैट बनी तलाक़ का आधार, फैमिली कोर्ट ने पति के हक़ में सुनाया फैसला

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06-02-2025 को स्वाट, सर्विलांस व थानाध्यक्ष बड्डूपुर द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के बाबा कुटी पुल नहर पटरी के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 01 बदमाश मोटर साइकिल से आते हुए दिखायी दिया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त तफहीम पुत्र अयूब निवासी धधरा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात, 4,700/-रुपये नकद, आपचे आरटीआर मोटरसाइकिल, एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त तफहीम उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 25/26-01-2025 की रात्रि में थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नया पुरवा मजरे बड़ागांव में बलपूर्वक बुजुर्ग दम्पत्ति के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व 02 मोबाइल लूट की घटना कारित की गई थी। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि मुठभेड़ की दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई। दिनांक 05.02.2025 को जनपद लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी निवासी रैपीडो टैक्सी चालक उमाशंकर यादव पुत्र स्व. जगदेव को बंधक बनाकर स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर UP 32 PN 2512 लूटे जाने की सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान तहत दिनांक 05-02-2025 की रात्रि को थाना प्रभारी कोतवाली नगर व थानाध्यक्ष जहांगीराबाद मय हमराह पुलिस बल के साथ सूत मिल रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 03 बदमाश मोटर साइकिल से आते हुए दिखायी दिये, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त विजय कुमार रावत पुत्र राम प्रसाद रावत निवासी नन्दपुर कस्बा डूडा कालोनी के पास थाना चिनहट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अन्य फरार अभियुक्त मोहित शर्मा पुत्र होली शर्मा निवासी सराय शेख, शेखर होटल के पास सतरिख रोड थाना चिनहट जनपद लखनऊ व सुरेन्द्र उर्फ नन्हू पुत्र चन्द्रशेखर रावत निवासी नानकुई थाना फतेहपुर जपनद बाराबंकी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा एजेंट ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद, बाउंसरो व तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को दी तहरीर

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल व खोखा कारतूस, पीड़ित टैक्सी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पीड़ित का पर्स जिसमें 255/-रुपये नकद तथा अभियुक्त की निशांदेही पर लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार UP 32 PN 2512 को थाना फतेहपुर क्षेत्र से बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त विजय कुमार रावत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सरथरा रेलवे क्रासिंग के पास एक महिला से लूट के अभियोग के सम्बन्ध में 25,000/-रुपये का इनामिया था तथा थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल लूट के प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2025 धारा 304 बीएनएस में वांछित था। अभियुक्त विजय कुमार रावत थाना चिनहट जनपद लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके खिलाफ़ जनपद लखनऊ व बाराबंकी के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को ले जाते पुलिसकर्मी
वही मुठभेड़ की तीसरी घटना सतरिख थाना क्षेत्र में हुई। जहां आज दिनांक 06.02.2025 को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नानमऊ निवासी मनोज कुमार वर्मा ने पुलिस को सूचना दिया कि ग्राम नानमऊ में स्थित उनके गोदाम से अज्ञात चोर लगभग 40 बोरी धान चोरी करके भागे हैं। उक्त सूचना पर थाना सतरिख पुलिस चोरों का पता लगाते हुए ग्राम नानमऊ पहुंची तो राहगीर ने बताया गया कि बोरियों से लदा हुआ पिकप यहीं खड़ा था, जो अचानक तेज रफ्तार से नहर पटरी से भनौली की तरफ गया है। थाना सतरिख पुलिस द्वारा तत्काल थाना जैदपुर पुलिस को सूचना दी गयी, जिस पर ग्राम पाटमऊ में पिकअप को थाना सतरिख तथा थाना जैदपुर पुलिस द्वारा दोनों तरफ से घेर लिया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए पिकअप सवार तीन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश अमित कुमार वर्मा पुत्र सहजराम निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

Barabanki :  ग्रामीणों के बीच पहुंचे तेजतर्रार IAS आर जगत साईं, चौपाल लगाकर सुनी शिकायतें, कराया समाधान

पुलिस टीम ने भाग रहे अन्य बदमाशों कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र महेश प्रसाद निवासी गाढ़ा मऊ मजरे मोहम्मदपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी व मो0 अफजल पुत्र मो0 इस्लाम निवासी ढ़िडोरा थाना देवा जनपद बाराबंकी को भी दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस एवं 12,300/- रुपये, 40 बोरी धान, 06 बोरी सरसों मय पिकप बरामद किया गया। घायल अभियुक्त अमित कुमार वर्मा को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बरामद पिकअप वाहन संख्या UP 42 AT 0801 दिनांक 08-01-2025 जनपद अयोध्या से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में 20/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: डीएम के आदेश पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने हरिजन आबादी की जमीन से हटवाया अवैध कब्ज़ा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!