रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरे भवन मजरे सूरजपुर गांव में बीती रात एक मकान में घुसे बेख़ौफ़ चोर 90 हजार की नगदी और सोने चांदी के कीमती आभूषण उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन चोरों का सुराग नही लग सका।
चोरी की यह घटना असन्द्रा थाना क्षेत्र के पूरे भवन मजरे सूरजपुर गांव की है। यहां के निवासी अम्बर रावत के मकान के पीछे से चढ़कर बीती रात अज्ञात चोर मकान के अंदर दाखिल हो गए। अंदर घुसकर चोरों ने कमरे को जमकर खंगाला और बक्से में रखी 90 हजार रुपये की नगदी के साथ ही सोने चांदी के कीमती जेवरात बटोर ले गए। घटना के समय घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया।पीड़ित के अनुसार घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी। आने वाली 16 फरवरी को उसके लड़के का तिलक है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर असंद्रा जेपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
316
















