रामनगर-बाराबंकी।
बाइक से बारात में शामिल होने जा रहा एक युवक सड़क पर अचानक सामने आए छुट्टा सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे रामनगर कोतवाल ने राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है।
सिरौली गौसपुर के ग्राम चिरैन्धा पुरवा निवासी 28 वर्षीय विनीत कुमार थाना रामनगर क्षेत्र के भागीरथ पुरवा निवासी अपने रिश्तेदार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रविवार की देर रात वह बाइक से गणेशपुर बारात जा रहे थे। बाराबंकी-गोंडा हाईवे पर स्थित रॉयल अवध ढाबा के निकट बाइक की अचानक सड़क पर आए छुट्टा सांड से टक्कर हो गयी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने रास्ते से गुजर रहे सचिन मिश्रा व नदीम आदि की मदद से विनीत को सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर स्वप्निल ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
596
















