Barabanki: बीजेपी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने 200 गरीब परिवारों को वितरित की रज़ाई

 

बेलहरा-बाराबंकी।
हर गरीब के सर पर छत हो और गंभीर बीमारी में किसी को अपनी जमीन और गहने ना बेचने पड़े इसके लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं लेकर आई है। ये उदगार क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने ग्राम लालपुर में ग्राम प्रधान कमलेश मौर्य के सौजन्य से आयोजित रजाई वितरण के कार्यक्रम में सैकड़ो जरूरतमंदों को रज़ाई प्रदान करने के पश्चात व्यक्त किए।

दलित बेटी के लिए कैमरे के सामने दहाड़े मार कर रोये सांसद अवधेश प्रसाद, सीएम योगी ने रोने को बताया नौटंकी, कहा घटना के पीछे कोई सपा का ही दरिन्दा….देखे वीडियो

सूरतगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर में रविवार को आयोजित रज़ाई वितरण कार्यक्रम में करीब 200 परिवारों को रजाई वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में रजाई पाकर ज़रूरतमंद लोगो को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग़रीबो की मदद बहुत ही पुनीत कार्य है। इस मौके पर करुणा शंकर शुक्ला, सुनील सोनी, देवेंद्र मौर्य, रामचंद्र वर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में दरोगा ने मारा डायलॉग तो भोजपुरी गीत पर हथियार लहराकर सिपाही ने उड़ा दिया गर्दा, रोक के बावजूद वर्दी में रील्स बना रहे पुलिसकर्मी….देखे वीडियो 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!