Barabanki: दर्शन करने महादेवा जा रहे दंपति की बाइक में तेज़ रफ़्तार कार ने मारी ज़ोरदार टक्कर, महिला की हालत गंभीर

 

मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-गोण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ रफ़्तार कार ने दर्शन करने महादेवा जा रहे दंपति की बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दंपति को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में दरोगा ने मारा डायलॉग तो भोजपुरी गीत पर हथियार लहराकर सिपाही ने उड़ा दिया गर्दा, रोक के बावजूद वर्दी में रील्स बना रहे पुलिसकर्मी….देखे वीडियो

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नूरगंज निवासी रंजीत कुमार आज रविवार को अपनी पत्नी अंजूदेवी के साथ बाइक नंबर UP 41 BH 4046 से महादेवा दर्शन के लिए जा रहे थे। नेवला चौराहे के निकट जैसे ही बाइक को मोडा वैसे ही लखनऊ की ओर से आ रही कार नंबर UP 32 SN 2953 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां अंजूदेवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

अनियंत्रित होकर पलटी टेन्ट का सामान लदी ट्रैक्टर ट्राली

टेंट का सामान लाद कर जा रही एक टैक्टर ट्राली बड़ागांव मोड़ के निकट असन्तुलित होकर पलट गयी। गनीमत रही टैक्टर ट्राली पर बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे। रविवार की सुबह करीब दस बजे टेन्ट का सामान लाद कर बाराबंकी की ओर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली बड़ागांव मोड़ के निकट अचानक असन्तुलित होकर पलट गयी। गनीमत यह रहा कि दुर्घटना मे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने वाहन को सीधा कराकर उसे गंतव्य पर रवाना कर दिया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Ayodhya: दलित युवती की अर्धनग्न लाश मिलने के बाद सियासी उबाल, अखिलेश ने रखी 1 करोड़ मुआवजे की मांग, कांग्रेस-बसपा भी हमलावर

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!