हैदरगढ़-बाराबंकी।
शादी समारोह में होने वाली हर्ष फायरिंग अक्सर जानलेवा साबित होती है। प्रशासन लगातार इस पर सख्ती बरतने की बात कहता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताज़ा मामला बाराबंकी ज़िले के लोनी कटरा इलाक़े का सामने आया है। जहां शनिवार देर रात शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद समारोह में हड़कंप मच गया। घायल युवक को स्थानीय सीएचसी से लखनऊ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार लोनीकटरा थाना क्षेत्र के शिवनाम गांव के बेनीगंज गांव में पूर्व प्रधान राजेश उर्फ मन्ना वर्मा की पुत्री की शादी थी। बारात आने के बाद देर रात द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान बारात में शामिल लखनऊ निवासी अशोक कुमार (55) ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। गोली गांव के ही रवि सैनी (22) को लग गई, जो उस वक्त बारातियों को माला पहना रहा था। कमर में गोली लगते ही रवि जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग रवि को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और लखनऊ के इंदिरानगर निवासी आरोपी को बंदूक सहित हिरासत में ले लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
528