Barabanki: योगा और एरोबिक स्टूडियो में नववर्ष 2025 का हुआ भव्य स्वागत, आयोजन में मस्ती और धूम का दिखा नज़ारा

 

बाराबंकी।
देश और दुनिया मे लोग बड़े ही उत्साह के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत कर इसे दिल खोलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को नगर के योगा और एरोबिक स्टूडियो में स्टूडियो की संस्थापक रश्मि तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे योग और वेलनेस के सत्र, मनोरंजन खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा नृत्य संगीत एवं प्रेरणादायक कहानियां आदि आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे।

Barabanki: नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले “सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना रहेगी प्राथमिकता”

इस अवसर पर बोलते हुए संस्थापक रश्मि तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शारीरिक रूप से फिट रहने का है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से सभी को सशक्त बनाना भी है। यह आयोजन हमारे इस यात्रा का प्रतीक है जहां हम सभी मिलकर नए साल को उत्साह और सकारात्मक के साथ शुरू कर सकते हैं। आयोजख रश्मि तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अनुपमा हॉस्पिटल की संचालिका डॉ अनुपमा टिबडेवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका समर्थन और प्रोत्साहन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है।

Barabanki: आगे आगे बकायेदारों के कनेक्शन काटते चल रही थी बिजली विभाग की टीम, पीछे पैसा लेकर कटे कनेक्शन जोड़ रहा था फर्ज़ी लाइनमैन, जानकारी मिलते ही….

संस्थापक रश्मि तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित ऋतु चौधरी, मंजू सिंह,पूनम सिंह, सौम्या सिंह, मीना सिंह, मनीषा शुक्ला, श्वेता मिश्रा, डॉ सना, अमिता पांडे, जागृति श्रीवास्तव, पुष्पा त्रिवेदी, पार्थ त्रिवेदी, विकास त्रिपाठी और जया त्रिपाठी का भी उनकी सक्रिय भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक आनंद तिवारी और प्रतीक तिवारी का भी उन्होंने विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट  – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: धरातल पर दम तोड़ रहे सीएम योगी के आदेश, SDM से लेकर DM तक नही हटवा सके सरकारी ज़मीन से दबंग का अवैध कब्ज़ा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!