Barabanki: नवविवाहिता की शिकायत पर एसपी ने दहेज लोभी ससुरालियों के ख़िलाफ़ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

 

मसौली-बाराबंकी।
दो माह पूर्व हंसी खुशी मायके से विदा होकर ससुराल पहुंची विवाहिता को लालची ससुराली जनो ने दहेज को लेकर इतना परेशान किया कि नवविवाहिता को पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करनी पड़ गयी। एसपी के आदेश पर मसौली थाने में ससुराली जनो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Barabanki: आगे आगे बकायेदारों के कनेक्शन काटते चल रही थी बिजली विभाग की टीम, पीछे पैसा लेकर कटे कनेक्शन जोड़ रहा था फर्ज़ी लाइनमैन, जानकारी मिलते ही….

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम डाडियामऊ कटरा निवासी श्यामू बंसल ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को पुत्री कोमल बंसल का विवाह बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरखुरपुर निवासी श्याम बाबू पुत्र राजमल के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार किया था। विवाह के समय अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था। परन्तु ससुराल पक्ष व पति दहेज से संतुष्ट नही थे। ससुराली पक्ष सोने की चेन, बाइक और पचास हजार रुपए की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। तथा आये दिन शराब के नशे मे आकर पीड़िता के माता पिता को आपत्तिजनक गालियां देते थे।

Barabanki: पेशी पर आए क़ैदी ने सेशन कोर्ट की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में भेजा गया अस्पताल, कोर्ट परिसर में मची अफ़रातफ़री

आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 05 जनवरी 2025 को पति श्यामबाबू, सास राजपति, ससुर राजमल,जेठ बहादुर व महाराजदीन व देवर प्रदीप ने एक राय होकर बेटी को मारा पीटा। पीड़िता की शिकायत पर डायल 112 ने पहुँचकर मामले का शांत कराकर मायके पक्ष से बात करायी। जिसके बाद 06 जनवरी 2025 को बेटी को मायके बुला लाये। ससुराल से आते समय भी उपरोक्त लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सारे जेवरात छीन लिए और धमकी देते हुए कहा कि बिना दहेज के वापस आयी तो जान से मार देंगे। शिकायत पर एसपी बाराबंकी ने मसौली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था प्रेमिका का भाई, प्रेमी ने मर्डर कर नहर में बहा दी लाश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

24212
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!