बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी में बीते 10 माह से वेतन न मिलने पर पीआरडी जवानों के सब्र का बांध टूट गया। आर्थिक समस्या से जूझ रहे दर्जनों पीआरडी जवानों ने शुक्रवार को विकास भवन पहुंच कर जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि पाल सिंह का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीआरडी जवानों ने साफ कह दिया कि यदि एक सफ्ताह के भीतर वेतन नहीं मिलता है तो सभी जवान मुख्यालय स्तर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।
शुक्रवार को विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे पीआरडी जवान अशोक, सुधीर कुमार, बुद्धराम यादव, निज़ामुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद, सुरेन्द्र मिश्रा, रामदयाल, सुरेश यादव, काशीराम, अमर सिंह ने प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि पाल सिंह से वेतन दिलाने और कार्यालय में काम न करने वाले बाबू कौशल किशोर पर कार्यवाही की मांग रखी। पीआरडी जवान सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि जिले के कस्तूरबा, बीएसएनएल, विकास भवन, बिजली विभाग, डीआरडीए समेत विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं व कार्यालयों में ड्यूटी करते हैं। लेकिन समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। काशीराम ने बताया कि बीते मार्च से 2024 से कार्यालय से करीब 50 जवानों का वेतन नहीं दिया गया है।
पीआरडी जवानों का आरोप है कि जिला युवा कल्याण कार्यालय में तैनात बाबू कौशल किशोर वर्मा वेतन नहीं बना रहे हाजिरी लगा कर नदारत रहते है। बाबू की लापरवाही से हम लोग वेतन से वंचित हैं। जवानों ने बताया कि वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी के कगार पर है। भोजन, किराया भाड़ा आदि की समस्या खड़ी हैं। धान गेहूं बेंच कर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डाल कर अपनी ड्यूटी पूरी की जा रही है। जवानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सफ्ताह के भीतर ड्यूटी का वेतन नहीं मिलता है तो मुख्यालय स्तर पर सभी जवान एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।
सुने पीआरडी जवानों का बयान
क्या बोले जिला युवा कल्याण अधिकारी
जिला युवा कल्याण कार्यालय प्रभारी ऋषि पाल सिंह ने बताया कि मुझे कुछ दिन पूर्व अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में तैनात बाबू द्वारा काम न करने की शिकायतें मिली हैं। मौजूदा समय में तैनात बाबू कौशल किशोर वर्मा की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल मुख्यालय से बात कर इन जवानों के वेतन सम्बन्धित समस्या का निस्तारण जल्द ही कराया जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
521
















