Barabanki: इस संस्था ने 50 निर्धन बालिकाओं को बांटे गर्म स्वेटर और ज़रूरत का अन्य सामान

 

मसौली-बाराबंकी।
ग्राम मंजीठा मे जागो री जागो संस्था के तत्वाधान मे चल रहे बालिका शिक्षा एवं संस्कार केंद्र मे आज सोमवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष महाबीर प्रसाद जैन की अगुवाई में क्लब के पदाधिकारियों द्वारा 06 से 14 वर्ष की 50 निर्धन बालिकाओं को गर्म स्वेटर, टूथपेस्ट एवं बिस्कुट का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: महाकुंभ मेले को ‘बम’ से उड़ाने की धमकी देने वाला ‘नासर पठान’ गिरफ्तार, यह है आरोपी का असली नाम 

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष महाबीर प्रसाद जैन ने कहा कि शिक्षित बेटियां ही देश का भविष्य हैं। आज बेटियां किसी से कमजोर नहीं हैं। वे खेल, विज्ञान समेत हर क्षेत्र में तरक्की का नया अध्याय लिख रही हैं। जरूरत है कि बेटियां शिक्षित हों और देश में उजियारा फैलाएं। हम सभी लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और बेटा-बेटी में कतई भेदभाव न करें। इस सोच से अभिभावक ऊपर उठें और अपनी बेटियों को शिक्षित करके उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें।

यह भी पढ़े :  Barabanki: प्रेमी युगल की आत्महत्या से मचा हड़कंप, घर के कमरे में प्रेमिका की तो गांव के बाहर पेड़ से लटकती मिली प्रेमी की लाश

सचिव डा0 विमल बैसवार ने कहा कि प्रत्येक लड़की को शिक्षित होने का मौका दें तो देश तरक्की करेगा। ऐसे में शिक्षित महिला के माध्यम से पूरे परिवार के साथ-साथ देश भी शिक्षित होगा। बाल रोग विषयज्ञ डा0 रवि आहूजा ने बच्चो को मोबाईल से दूर रखने पर चर्चा की। मीडिया प्रभारी गिरीश अरोरा के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम में संजय निगम, रविंद्र आहूजा, डा0 नरेंद्र गुप्ता, जय कुमार जैन, डा0 राजेश मोहन, मनोज जैन, कुसुम जैन, संगीता गुप्ता ने चर्चा की।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :   Barabanki:  इन वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाना हुआ अनिवार्य, 10  जनवरी तक नही लगवाया तो रजिस्ट्रेशन हो जाएगा रद्द

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!