Barabanki: ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से सिलाई मशीन का किया वितरण

 

मसौली-बाराबंकी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वयं सहायता समूह की दस महिलाओं को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख रईस आलम व खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सिलाई मशीन का वितरण किया।

यह भी पढ़े :  Lucknow: बेटी को कोचिंग सेंटर छोड़कर वापस लौट रही महिला कार समेत लापता, पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मांगी मदद

महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन देते हुए ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने कहा घर की महिलाएं जब आत्मनिर्भर बनेगी तभी परिवार व समाज विकास के पथ पर अग्रसर होंगे उन्होंने ने कहा कि समूह का गठन बड़ी बात है कि समूह कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगी। खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गांव की महिलाओं के रोजगार के लिए यह बेहतर क़दम है उनके इस क़दम से उनकी ग़रीबी दूर हो सकेगी और सरकारी योजनाओं में भागीदारी बढ़ेगी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: किशोरी को अगवा कर धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में आया नया मोड़, रिज़वान नही बल्कि मनीष ने किया था किशोरी को अगवा

कार्यक्रम में बुद्ध भगवान स्वयं सहायता समूह बघौरा की ममता, संजीवनी स्वयं सहायता समूह कि मन्शा देवी, पूर्वी महिला स्वयं सहायता समूह सूर्यपुर खपरैला कि पूजा, खूशी स्वयं सहायता समूह शाहपुर की छाया देवी, जय माता देवी स्वयं सहायता समूह गोडारी की गुड्डी, शिव स्वयं सहायता समूह याकूतगंज की कुमकुम, शैलक मय्या स्वयं सहायता समूह पल्हरी की किरन मौर्या, सीता स्वयं सहायता समूह लक्ष्बर बजहा की विद्यावती व आयूषी, उज्जवल स्वयं सहायता समूह लक्ष्बर बजहा की पूनम को सिलाई मशीन दी गई।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदनगौपाल कनोजिया, अवर अभियंता आर इ एस प्रमोद कुमार गौतम, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर जितेन्द्र पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, कमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: निजी अस्पतालों के चक्रव्यूह में फंसकर जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर परिजनों से मारपीट का आरोप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!