रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बहराइच से बाराबंकी की ओर आ रही रोडवेज बस और महिला मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एंबुलेंस में बैठे मरीज और तीमारदार भी चोटिल हो गए। एंबुलेंस चालक काफी देर तक एंबुलेंस में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटवाया है।
बाराबंकी ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र के रानी बाजार के पास गुरुवार की सुबह बहराइच से बाराबंकी आ रही रोडवेज बस और एक महिला मरीज़ को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए और एम्बुलेंस का ड्राइवर उसी में फंस गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस चालक सहित अन्य चोटिल लोगों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके परिजन को भी इस हादसे में चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धुंध के चलते यह हादसा हुआ है। वही हादसे में गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि एम्बुलेंस में मौजूद महिला मरीज सहित तीमारदारो को हल्की चोटें आई हैं। रामनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों गाड़ियां आमने–सामने टकरा गई थी। इसमें चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सामान्य करवा दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
511