Barabanki: धुंध के चलते भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस से टकराकर एम्बुलेंस के उड़े परखच्चे, चालक की हालत गंभीर, मरीज़ और तीमारदार भी चोटिल

 

रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बहराइच से बाराबंकी की ओर आ रही रोडवेज बस और महिला मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एंबुलेंस में बैठे मरीज और तीमारदार भी चोटिल हो गए। एंबुलेंस चालक काफी देर तक एंबुलेंस में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटवाया है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: हिंदू बनकर मंदिर बनवाना चाहता था मां और चार बहनों की सामूहिक हत्या करने वाला मोहम्मद असद, वीडियो बनाकर बताई मारने की वजह, इन लोगो को बताया जिम्मेदार….देखे वीडियो

बाराबंकी ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र के रानी बाजार के पास गुरुवार की सुबह बहराइच से बाराबंकी आ रही रोडवेज बस और एक महिला मरीज़ को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए और एम्बुलेंस का ड्राइवर उसी में फंस गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस चालक सहित अन्य चोटिल लोगों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस में मौजूद मरीज और उनके परिजन को भी इस हादसे में चोटें आई हैं। 

यह भी पढ़े :  पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ तो शख्स ने पलटकर जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा, थाना बना अखाड़ा, महिला सिपाहियों ने भी खूब बरसाए थप्पड़….देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धुंध के चलते यह हादसा हुआ है। वही हादसे में गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि एम्बुलेंस में मौजूद महिला मरीज सहित तीमारदारो को हल्की चोटें आई हैं। रामनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों गाड़ियां आमने–सामने टकरा गई थी। इसमें चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सामान्य करवा दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: एक ही घर मे दो-दो पतियों के साथ रहती है महिला! गले मे पहनती है दो मंगलसूत्र, जानिए कैसे करती है मैनेज?

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!