बाराबंकी।
एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में जुटे हैं। जिसके लिए देश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना जरूरी है। इस मुहिम को पूर्ण करने के लिए मोदी -योगी सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिला प्रभारी शनिवार को भटेहटा स्थित एक निजी लॉन में आयोजित सिलाई वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम में उन्होंने अपने प्रयास से एवं ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड के सहयोग से 55 गरीब जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित की। उन्होंने कहा कि सिलाई मशीन महिलाओं को घर बैठे रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएंगी। इसके जरिए महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं स्वावलंबी बनेंगी। सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, विपिन राठौर, सुनील झुनझुनवाला, राधेलाल वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: रातों रात अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की सूचना से मचा हड़कंप, दो के खिलाफ केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
468
















