UP NEWS: नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान, 47.27 प्रतिशत पड़ा मतदान

 

बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा जनपद की नगर पंचायत बबेरू के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। प्रशासन की तरफ से नगर के कुल 16 वार्ड में 27 बूथ और 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह नज़र आया। देर शाम तक चली मतदान प्रक्रिया के समाप्त होने तक नगर के कुल 47.27 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रत्याशियों की किस्मत को मत पेटियों में बंद कर दिया।

यह भी पढ़े :  एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल और सहयोगी को रंगे हाथों दबोचा, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हज़ार की घूस

मंगलवार को पड़े मतदान के बीच कई वार्डों में जहां मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली तो वहीं कुछ मतदान केंद्रो पर सन्नाटा भी नज़र आया। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी मतदान केदो में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम होने के साथ ही बबेरू पुलिस क्षेत्रधिकारी सौरभ सिंह, उप जिलाधिकारी नमन मेहता, जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भारी फोर्स के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। देर शाम मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी मत पेटियों को सील कर कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया।

यह भी पढ़े : भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

इसके साथ सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया है। अब बबेरू की जनता ने किसके भाग्य पर अपनी मोहर लगाई है। इसका पता 19 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से होने वाली मतगणना के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल नगर वासियों के अनुसार भाजपा विवेकानंद गुप्ता, कांग्रेस रामनरेश मिश्रा और सपा प्रत्याशी बसदेइया यादव के बीच ही लड़ाई मानी जा रही है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में बीच सड़क रंगबाज़ी, कार के बोनट पर चढ़कर दबंगों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!