जैदपुर-बाराबंकी।
किसान यूनियन का स्टीकर लगी स्कार्पियो गाड़ी में घात लगायें बैठे बदमाश पैदल जा रही महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद जैदपुर थाने पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Barabanki: उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो
जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी स्व० अनूप कुमार निवासी ग्राम बलछट ने थाना जैदपुर में दी तहरीर में बताया कि शाम के करीब साढ़े पांच बजे बालाजी मन्दिर से अपने घर वापस जा रही थी। रास्ते में भारत गैस एजेन्सी के पास किसान यूनियन का स्टीकर लगी एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी नम्बर UP 32 PH 1359 खड़ी थी। प्रार्थिनी के आगे निकलते ही उपरोक्त गाडी पीछे से आयी और उसमें बैठा व्यक्ति शीशा खोलकर मेरा पर्स छीन कर भाग गया। प्रार्थनी के पर्स में सैमसंग मोबाइल व दो हज़ार रुपए रखे थे। शिकायत के आधार पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
358
















