Barabanki: तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने 09 साल की बच्ची को रौंदा, मौक़े पर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

 

कोठी-बाराबंकी।
घर के बाहर सड़क पर खेल रही एक 09 साल की बच्ची को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने रौंद दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि व इंस्पेक्टर कोठी ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

यह भी पढ़े :  Barabanki: उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो

कोठी थाना क्षेत्र के गंजरिया गांव निवासी श्रीपाल रावत का घर गंजरिया अतरौली संपर्क मार्ग किनारे है। रविवार देर शाम उसकी नौ वर्षीय पुत्री सड़क के किनारे खेल रही थी‌। तभी यहां से गुजरे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। आक्रोशित लोग सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की तैयारी करने लगे।

यह भी पढ़े : Barabanki: बिना काम कराए की मनरेगा योजना के लाखों रुपए डकार गए प्रधान व अधिकारी, ग्रामीणों ने डीएम से जांच की करी मांग

इसकी सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव व इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने अज्ञात बाइक सवार युवक की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खगंलना शुरू किया। प्रधान प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कुभरावां गांव निवासी दिव्यानंद द्वारा घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया है। इसकी तहरीर दी गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : IPS STORY: कभी योगी को दिखाई थी पुलिस की ताक़त, राजा भैया को किया था अरेस्‍ट, 05 साल निलंबन के बाद अब चली गयी इस IPS की नौकरी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!