UP NEWS: नगर पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने रोड शो निकालकर विरोधियों को दिखाई ताक़त

 

बांदा-यूपी।
नगर पंचायत बबेरू के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी विवेकानंद गुप्ता, सपा प्रत्याशी बसदेइया देवी, कांग्रेस प्रत्यासी रामनरेश मिश्र व आजाद समाज पार्टी के फूलचंद सोनी उर्फ फूलन समेत निर्दलीय प्रत्याशियो रामफल त्यागी व निर्दलीय प्रत्याशी शिवप्रसाद द्वारा अपने अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाल कर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो

आपको बता दे कि बांदा जनपद की नगर पंचायत बबेरू के वर्तमान अध्यक्ष सूर्यपाल यादव की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के चलते यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसमें 17 दिसंबर को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है। उपचुनाव को लेकर आज रविवार को भाजपा प्रत्याशी विवेकानंद गुप्ता व सपा प्रत्याशी बसदेइया देवी द्वारा अपने सैकड़ो समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे व नगर के प्रमुख मार्गो से होकर रोड शो निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  नशेड़ी सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, नशे में धुत होकर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाता रहा सिपाही…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!