Barabanki: किसान पथ पर कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल

 

निन्दूरा-बाराबंकी।
बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में किसान पथ पर कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़े डंपर में पीछे से ट्रक घुसने से हुए इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर व खलासी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घायल खलासी का इलाज बीकेटी लखनऊ में किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Barabanki: नशेड़ी सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, नशे में धुत होकर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाता रहा सिपाही…देखे वीडियो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे गंगौली गांव के सामने किसान पथ पर खड़े डंपर में पीछे से ट्रक घुस गया। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर संतोख सिंह व खलासी जसविंदर सिंह घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से ड्राइवर को जिला अस्पताल बाराबंकी वही खलासी को बीकेटी अस्पताल भेजा। बाराबंकी अस्पताल में इलाज के दौरान ड्राइवर संतोख सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: गौशाला बनी कब्रगाह, ठंड और बीमारी से तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे गौवंश, नही सुध ले रहे नाकारा अधिकारी

इस संबंध में चौकी इंचार्ज उमरा रनवीर सिंह ने बताया रोड पर खड़े डंपर में पीछे से ट्रक घुसने से हुए हादसे में पंजाब निवासी ड्राइवर संतोख सिंह की जिला अस्पताल में मौत हो गयी है। खलासी जसविंदर सिंह का बीकेटी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  IPS STORY: कभी योगी को दिखाई थी पुलिस की ताक़त, राजा भैया को किया था अरेस्‍ट, 05 साल निलंबन के बाद अब चली गयी इस IPS की नौकरी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!