जैदपुर-बाराबंकी।
विकास खंड हरख अंतर्गत बंगला बजार स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद आज शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर टीचरों व छात्राओं समेत विद्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ की।
यह भी पढ़े : Barabanki: थानेदार के खिलाफ लामबंद हुए किसान नेता, हटाने की मांग को लेकर धरने का किया ऐलान
आपको बताते चले कि बीते गुरुवार को विद्यालय मे कक्षा 7 मे पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा आँचल की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसे आनन फानन मे सीएचसी जैदपुर ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसी मामले की जांच करने विद्यालय पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने विद्यालय परिसर मे बने आवासो का निरीक्षण किया। बीएसए ने सहपाठी छात्राओं व विद्यालय स्टाफ से पूँछतांछ के साथ ही अन्य बिन्दुओ पर भी जाँच की।
यह भी पढ़े : Barabanki: तेज़ रफ़्तार डंपर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को रौंदा, मौक़े पर दर्दनाक मौत
इस सम्बन्ध मे बेसिक क्षिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का निरीक्षण किया गया है वहां मौजूद स्टॉफ ने बताया कि चाय पीने के बाद अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ी। जिसे तत्काल सीएचसी जैदपुर लें जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पायेगी औऱ जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
364
















