बाराबंकी।
सतरिख थाना प्रभारी द्वारा भाकियू श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष के साथ अभद्रता से नाराज़ किसान नेताओ ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थानेदार को हटाने की मांग की है। किसान नेताओ ने मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है।
भाकियू श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ज़ैदी ने बताया कि जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो रही है। दो ऑपरेशन होने के बाद भी पीड़ित अभी तक जिला अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़ रहा हैं। विपक्षीगढ़ ऐलानिया कह रहे हैं कि रुपए में बड़ी ताकत होती है तुम कुछ नहीं कर पाओगे। लेकिन पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है उलटे पीड़ितों को ही धमकाया जा रहा है।
भाकियू नेता ने बताया कि इसी मामले को लेकर किसानों के साथ थाना प्रभारी अमर चौरसिया से मिलने गए, तो थाना प्रभारी भड़क गए और भद्दी भद्दी गालिया देते हुए कहा कि भाग जाओ नही तो तुम सबको फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल में डाल देंगे और उसके बाद तुम अपनी यूनियन का झंडा लेकर जेल में बैठकर चिल्लाते रहना।
इसी को लेकर किसान नेताओ में ग़ुस्सा व्याप्त हो गया और थाना प्रभारी अमर चौरिसया को हटाने के लिये लामबंद हो गए है। भाकियू नेताओ ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांगो को नही मानता है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वही इस संबंध में थाना प्रभारी अमर चौरिसया ने बताया कि मैं कानून के हिसाब से काम करूंगा। किसी के कहने पर मुकदमा दर्ज नही किया जा सकता है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
674
















