रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सात दिन पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में मेले में नौटंकी के चंदे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडा, चाकू और सरियों से मारपीट हो गई। पुलिस ने एक पक्ष से मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। जबकि दूसरे पक्ष से चोटिल हुए लोगों की असंद्रा पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। आरोप है कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उसकी डॉक्टरी भी नहीं कराई है।
बाराबंकी ज़िले के असंद्रा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी दलित जाति के युवक रवि रावत पुत्र राम कैलाश रावत का कहना है कि 8 दिसंबर 2024 को गांव के ही सती माता मंदिर परिसर में आयोजित मेले में शामिल था। सोनू मिश्र व राहुल मिश्र पुत्रगण दुर्गेश मिश्र मेले का चंदा मांगने लगें। असमर्थता जताने पर अपने साथी हरिओम मिश्र पुत्र नारायण व बब्बू पुत्र अरुण मिश्र के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए सरिया व लाठी-डंडो से हमला कर दिया, जिससे मेले में भगदड़ मच गई। चीखपुकार पर आदित्य पांडेय, करन पांडेय, दयाशंकर व अभय बचाव में पहुंचे। उक्त लोगों ने उन्हें भी दौड़ा-दौड़ा पीट दिया। उनको भी चोटें आई है।
यह भी पढ़े : Barabanki: ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देकर दर्जनों किसानो के लाखो रुपए डकार गया राइस मिल संचालक, मुकदमा दर्ज
दलित युवक का आरोप है कि प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में असंद्रा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने एकपक्षीय कार्रवाई की है। न तो उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही डॉक्टरी कराई गयी है। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व एसपी दिनेश सिंह से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने अमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
604
















