UP NEWS: नायब तहसीलदार पर मोटा पैसा लेकर ज़िन्दा युवती को मृतक घोषित करने का आरोप, अधिवक्ता संघ ने कोर्ट का किया बहिष्कार, जमकर किया प्रदर्शन

 

बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा जनपद की बबेरू तहसील में तैनात नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को अधिवक्ता संघ ने तहसील परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार कोर्ट के बहिष्कार की घोषणा करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की, तीन दिवस में कार्रवाई न होने पर तहसीलदार व एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का भी अल्टीमेटम दिया गया है।

यह भी पढ़े :  ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देकर दर्जनों किसानो के लाखो रुपए डकार गया राइस मिल संचालक, मुकदमा दर्ज

आपको बताते चले कि बांदा ज़िले की बबेरू तहसील में तैनात नायब तहसीलदार जामू दीपेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने बताया कि नायब तहसीलदार के द्वारा मोटी रकम लेकर ज़िन्दा आदमी को मृत घोषित कर दिया गया है तथा मृत आदमी को जिंदा कर दिया गया है। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े :  कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध मौत, घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश

अधिवक्ता संघ के गुलाब चन्द्र यादव ने बताया कि तहसील में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान  किया गया है। जब तक नायब तहसीलदार के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही नहीं किया जायगा तब तक कमासिन व जामू कोर्ट का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि तहसील पर जो भी प्राइवेट कर्मचारी तैनात हैं उनको तीन दिन के अंदर बाहर किया जाए नहीं तो एसडीएम कोर्ट का भी बहिष्कार करेंगे और अग्रिम कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

यह भी पढ़े :  काला जादू करने के लिए ससुराल के दरवाज़े पर ‘गंदी’ चीज डालता था पति, मना करने पर दे दिया तीन तलाक़, दो महीने से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
फ़ोटो : एडीएम बांदा राजेश कुमार
ADM बांदा राजेश कुमार ने बताया की एक लड़की है। वो जयचंद्र की लड़की है या फूलचंद्र की लड़की है इसको लेकर विवाद चल रहा है। उनके परिवार वालो ने हलफनामा लगाया है की फूलचंद्र की मौत हो गई है और उनकी कोई संतान नहीं है। इसके बाद जमीन वरासतन फूलचंद्र के शेष चार भाईयो के नाम चली गयी है। अब ये लड़की कह रही है कि वो फूलचंद की लड़की है इसलिए फूलचंद की ज़मीन उसके नाम आनी चाहिए। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट से जो भी आदेश होगा जांच करके वही फाइनल होगा।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!