बाराबंकी।
जिले की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा मंगलवार को शहर स्थित रोडवेज बस अड्डा व कलेक्ट्रेट के आस-पास अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तम्बाकू उत्पादों का सेवन कर कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन करने वाले दर्जनों व्यक्तियों का जुर्मना किया गया। साथ ही लोगों को तंबाकू, गुटका, बीड़ी, सिगरेट व अन्य धूम्रपान के सेवन से हो रही बीमारियों के विषय में भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर डीईओ तेजप्रकाश द्वारा लोगो को तंबाकू पदार्थ को छोड़ने के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय में चल रहे तंबाकू उन्मूलन केंद्र के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि केंद्र पर साइकोलॉजिस्ट संजय कुमार द्वारा धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों की काउंसलिंग व निकोटेक्स चिंगम दिए जाते है। जिसकी मदद से आप धूम्रपान छोड़ सकते है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सोशल वर्कर राकेश कुमार, डीईओ तेजप्रकाश वर्मा व सब इंस्पेक्टर कमलाकर सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
384
















