Barabanki: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महादेवा महोत्सव 2024 का हुआ शुभारंभ, राम आएंगे… फेम गायिका स्वाती मिश्रा रही मुख्य आकर्षण

 

रामनगर-बाराबंकी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी आदि की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर महादेवा महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया। इसके उपरांत देवाधिदेव लोधेश्वर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। पंडित आदित्यनाथ तिवारी, अनिल शास्त्री, शिवमंगल पाठक, रामानुज पाठक, अखिल तिवारी ने परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना कराया।

यह भी पढ़े :  त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या करने वाले 02 युवको कर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

महोत्सव के उद्घाटन समरोह पर 10वीं वाहिनी पीएसी बैंड के द्वारा मधुर ध्वनि के बीच यूनियन इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेड एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। स्वयं सहायता समूह, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग आदि के द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं कपड़े इत्यादि प्रदर्शनी में मौजूद थे। मेला प्रशासन के द्वारा महोत्सव उद्घाटन अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया था। व्यापक स्तर पर कराई गई साफ सफाई व सजावट की सुंदरता लोगों का मन मोह रही थी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज समेत 06 पर केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने व साक्ष्य मिटाने का मामला

महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर बहार सुगम संगीत प्रभात के कलाकारों ने गणेश वंदना व शिव अर्चना की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। बहार सुगम संगीत ग्रुप के दीपक वर्मा, वंशिका गुप्ता, उषा सरकार, तेजस्वी त्रिवेदी, सेजल सैनी, श्रेया श्रीवास्तव, राजा कश्यप, नितिन आदि ने गणेश वंदना व शिव अर्चना की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। किसी कड़ी में शिव राजे फ्यूजन बैंड के संचालक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के संयोजन में अभिजीत आदित्य अंशिका प्रत्यूष वंशिका ने बालीबुड गांव मैसअप प्रस्तुत किया। गीत लग जा गले व आओगे जब तुम सजना की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी फेम गायिका स्वाती मिश्रा रही मुख्य आकर्षण

महादेवा महोत्सव के प्रथम दिन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी फेम गायिका स्वाती मिश्रा मुख्य आकर्षण रही। अपना मशहूर राम भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी सुनाकर उन्होंने दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया इसके बाद भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा जैसे ही सुनाया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ये चमक ये दमक फुलवन मा महेक सब कुछ सरकार तुम्हई से है। आपकी कृपा से सब काम हो रहा है। उन्होंने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया जैसे भजन सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!