बाराबंकी।
“संविधान माथे पे लगाने की नही अपने ख्यालात में उतारने की पुस्तक है। शिक्षा जरूरी है, जब अशिक्षित लोगों के हाथ में देश की सत्ता जाती है तो देश की रूंह खत्म हो जाती हैं। शिक्षा मानव जीवन में जरूरी है क्योंकि इसका मकसद दिमाग को खोलना है। शिक्षा के क्षेत्र में जितनी भी तरक्की हुई है उसका क्रेडिट देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को जाता है। इस देश की मिट्टी में समाज के सभी वर्गों का खून शामिल है। इसलिये भाई से भाई को लड़ाने वाली ताकतों से हमें होशियार रहना होगा।”
उक्त उद्वगार लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति रेखा वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की 137 वीं जयन्ती के अवसर पर नगर परिषद हाल में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की विशेष वक्ता के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुये कहा कि, मौलाना अबुल कलाम आजाद जिन्होनें गांधी जी के असहयोग आन्दोलन में सक्रीय रूप से भाग लिया वो भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे जिन्होनें 11 वर्षों तक राष्ट्र की शिक्षा नीति का मार्गदर्शन किया। देश में आई0आई0टी0 और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना का श्रेय उन्हें ही जाता है।
मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
समारोह में सांई इण्टर कॉलेज, महारानी लक्ष्मी बाई इण्टर कॉलेज, पायनियर माण्टेसरी स्कूल, सेठ एम0आर0 जय पुरिया कॉलेज, सेण्ट एंथोनी, बाबा गुरूकुल एकेडमी, सागर इंटर नेशनल, आनन्द भवन, सेण्ट्रल अकादमी, रॉयल ब्ल्यू पब्लिक स्कूल, यंग स्ट्रीम, एम0बी0 कॉलेज, राम सेवक यादव इण्टर कॉलेज, सेवेन्थ डे पब्लिक स्कूल के इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल की 2024 की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: FIR दर्ज लेकिन नही की गिरफ्तारी, अब महिला से मारपीट कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा आरोपी जेठ
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
667