Barabanki: FIR दर्ज लेकिन नही की गिरफ्तारी, अब महिला से मारपीट कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा आरोपी जेठ

 

ज़ैदपुर-बाराबंकी।
अश्लील हरकतें कर महिला का जीना दूभर करने वाले आरोपी जेठ के ख़िलाफ़ ज़ैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। लेकिन एक हफ़्ते बाद भी आरोपी के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई न होने से आरोपी के हौसले बुलंद हैं और वो पीड़िता के साथ मारपीट कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने अब जिले के पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

बताते चले की जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाली विधवा महिला ने अपने जेठ पर अश्लील हरकतें करने तथा विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालिया देने का आरोप लगाते हुए जैदपुर थाने मे लिखित शिकायत की थी। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि पीड़ित महिला ने बताया कि करीब एक हफ्ता हो गया है, लेकिन अभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है‌। जिससे मनचले जेठ के हौंसले और बुलंद होते जा रहे है। मुकदमा लिखे जाने से नाराज मनचला मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मना करने पर मारपीट करता है। पीड़ित महिला ने बताया कि खेत मे काम करने जाती है तो मनचला वहां भी पहुँच कर गंदे इशारे करता है और भद्दी भद्दी गालियां देता रहता है। पीड़ित महिला ने बताया कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: खेत मे जबरन अवैध खनन कर रहे दबंगो पर एसडीएम से लेकर तेजतर्रार जिलाधिकारी ने नही की कार्रवाई, पीड़ित ने सीएम योगी से लगाई गुहार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!