सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कीडा परिषद अयोध्या द्वारा प्रायोजित अन्तर्महाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का टिकैतनगर क्षेत्र के दुल्हदेपुर स्थित एक निजी पीजी कालेज में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, प्रवेक्षक डॉ० अनुराग सिंह, उपसचिव कीडा परिषद डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, सुरेश सिंह, पीजी कालेज के प्रबन्धक व निदेशक आकाश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये अवध विश्वविद्यालय के सोलह महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने रिंग में अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि अंगद सिंह ने खेल के प्रति समर्पण तथा राष्ट्रभावना के साथ खेलने की सीख दी। खेलों के माध्यम से की जाने वाली साधना व एकाग्रता की प्रेरणा के साथ प्रबन्धक पूनम सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया।
यह भी पढ़े : अब शादी-पार्टी में शराब परोसने से पहले करना होगा ये काम, नही तो खानी पडेगी जेल की हवा
प्रतियोगिता में 48-51 कि.ग्रा. वर्ग का मुकाबला सौरभ कुमार पटया एवं सोमयोग सैनी के बीच खेला गया। जिसमे सौरभ कुमार पटवा ने जीत दर्ज कराई। 51-54 किग्रा. वर्ग में अनुराग चौधरी एवं युवराज सिंह के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें अनुराग चौधरी वाकओवर से विजय हुए। 54-67 किग्रा. वर्ग का मुकाबला पंकज गुप्ता एवं प्रभात वर्मा के मध्य खेला गया। जिसने पंकज गुप्ता विजय हुए। 57-60 किग्रा वर्ग में कोर्नाक तिवारी एवं कजिल गुर्जर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कपिल गुर्जर विजय हुए। 63-67 कि.ग्रा. वर्ग में रंजीत सिंह एवं मुनेश्वर निगम के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें रंजीत सिंह विजय हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक डॉ अनुराग सिंह, उप सचिव क्रीडा परिषद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या सुरेश सिंह, निर्णायक मण्डल के देवी प्रसाद प्रजापति, सौरभ कुमार मौर्य, अमित राना, सद्दाम खान, शैलेन्द्र कुमार ओझा, साजन सिंह, अवधेश सिंह व पं० लीलाधर मिश्र, दुर्गेश दीक्षित अमरेन्द्र सिंह बब्लू आकाश सिंह एवं प्रतिभाग करने आये समस्त महाविद्यालयों के कोच, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
153