Barabanki:
बाराबंकी जिला अस्पताल में डीएम शशांक त्रिपाठी ने नव निर्मित पंजीकरण भवन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र और ऑनलाइन पंजीकरण सिस्टम का उद्घाटन किया। अब मरीज घर बैठे पर्चा बनाकर सीधे डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने रफी अहमद किदवई स्मारक जिला चिकित्सालय (पुरुष), में नव निर्मित पंजीकरण भवन एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली (Link to HIS) का भी शुभारंभ किया गया, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
अब घर बैठे बनेगा पर्चा, अस्पताल में सीधे मिलेगी डॉक्टर से सलाह
नई ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था के तहत अब मरीज घर बैठे या कही से भी मोबाइल/इंटरनेट के माध्यम से पर्चा बनाकर अस्पताल आ सकते हैं और सीधे संबंधित चिकित्सक के कक्ष में जाकर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इससे पंजीकरण काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों, भीड़ और समय की बर्बादी से मरीजों को छुटकारा मिलेगा।

जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाइयों की सुविधा
अस्पताल परिसर में शुरू किए गए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के माध्यम से मरीजों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से वे औषधियां, जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती, अब जन औषधि केंद्र से सुलभ दरों पर मिल सकेंगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण जैसी डिजिटल सुविधाओं से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक पारदर्शी, सरल और समयबद्ध होंगी। यह पहल मरीजों की सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन को भी बेहतर बनाएगी।

कार्यक्रम में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से—
- डॉ. जय प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय (पुरुष)
- डॉ. अवधेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी
- डॉ. प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला अस्पताल
- डॉ. विनोद पाल सिंह, प्रभारी अधिकारी पैथालॉजी/ ब्लड बैंक
- डॉ. राजेश कुशवाहा, वरिष्ठ चिकित्सक
- डॉ. वीरेंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक
- राजकुमार वर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर
- श्रीमती मधु जायसवाल (मैट्रन), स्टाफ नर्स, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा बड़ी संख्या में मरीज व उनके परिजन मौजूद रहे।
मरीजों में खुशी, व्यवस्था को सराहा
नई सुविधाओं के शुभारंभ से मरीजों और उनके परिजनों में खुशी देखने को मिली। लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण और जन औषधि केंद्र को जिला अस्पताल के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















