Barabanki News: लाखो की भीड़ जुटने की संभावना के चलते अधिकारियों ने श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा मन्दिर परिसर का किया निरीक्षण

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
गुरु पूर्णिमा से पूर्व एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक ने थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, बीडीओ दरियाबाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दरियाबाद आदि के साथ श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर परिसर, अभरण सरोवर व पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम द्वारा मेला कमेटी को मन्दिर परिसर के समस्त सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने, मेला परिसर की साफ सफाई तथा पार्किंग स्थल पर ही श्रद्धालुओं के वाहन लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki News: मिड डे मील में प्रधानाध्यापक द्वारा किया जा रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, मौक़े पर थे 35 छात्र लेक़िन कागजो में बन रहा था 100 से ज्यादा बच्चो का खाना

बताते चलें कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर पर एक से डेढ़ लाख के करीब अनुयायियों की भीड जुटने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। जिसको लेकर तहसील एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी दिख रहा है। एसडीएम ने अभरण सरोवर में नाविक समेत दो नावें लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी दरियाबाद व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सफाई कर्मी लगाकर पूरे मेला परिसर की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki News: जांच में अनियमितता मिलने पर 05 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस देकर दवाओं के क्रय विक्रय पर लगाई गयी रोक

पुलिस उपाधीक्षक रामनगर ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को मेला परिसर, पार्किंग स्थल, मन्दिर के अन्दर चप्पे चप्पे पर नजर रखने और मन्दिर में महिलाओं के परसाद चढाने वाले स्थल तक दरोगा व पुलिस कान्स्टेबल की डयूटी लगाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेला कमेटी के महन्त नीलेन्द्र बक्श दास, महन्त विशाल दास, अमान दास, राजेश बक्श दास आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

25951
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!