Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki News: डायट गनेशपुर में प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में योग पर सेमिनार का हुआ आयोजन

 

रामनगर-बाराबंकी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गनेशपुर में उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षकों के समग्र स्वास्थ्य पर योग की भूमिका पर सेमिनार आयोजित किया गया।सेमिनार का शुभारंभ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार एवं अमित कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप सरस्वती मां की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: शिक्षा मित्र तेजराम यादव के निधन की सूचना से शिक्षा जगत में शोक की लहर

वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को योग का महत्व बताते हुए कहा अगर आप स्वस्थ होंगे तभी देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें सकते हैं। सेमिनार में अतिथि विशिष्ट वक्ता डॉ नन्द लाल, अंजनी कुमार दूबे, जन्मेजय पार्थ ने योग के दार्शनिक एवं व्यवहारिक पक्ष, जीवन में योग की आवश्यकता, प्राकृतिक चिकित्सा से सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को अवगत कराया और योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। नवीन कुमार ने विशिष्ट वक्ताओ को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया।
विज्ञापन
कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र कुमार यादव द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह, डायट प्रवक्ता राम प्रकाश यादव, अभिसरिका वर्मा जहीर अहमद, लालचन्द, जितेन्द्र सोनकर, राहुल सिंह सूर्यवंशी, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, अमित राय, अचला सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन एवं इंडियन आइडल फेम अरूणिता कांजीवाल के नाम रहा अनुभूति 2K24 का अंतिम दिन

रिपोर्ट – सरला यादव

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur city & district

550
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें