देश में इन दिनों धर्म के आधार पर पहचान को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कही रेहड़ी पटरी वालो के यूपीआई स्कैनर के ज़रिए उनके धर्म की पहचान की जा रही है तो कही खोमचे वालो को अपनी दुकान पर अपना नाम लिखने को मजबूर किया जा रहा है। इसी सब के बीच भिक्षा मांगने वाले साधु और फ़कीरों के धर्म की पहचान पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। कुछ जगहों पर साधु का भेष धारण कर भिक्षा मांगने वाले मुस्लिम युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले करने के भी मामले सामने आए हैं।
ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के गोण्डा ज़िले से सामने आया है। जहां मुस्लिम बस्ती में सिर पर जालीदार टोपी और गले मे हरा गमछा डाल कर भीख मांग रहे एक फ़कीर की पोल उस वक़्त खुल गयी जब लोगो ने उसे कलमा सुनाने का बोल दिया। लेकिन ख़ुद का नाम इस्लाम अली बताने वाला फ़कीर कलमा सुनाने की जगह बहानेबाज़ी करने लगा। शक़ होने पर लोगो ने जब उसका आधार कार्ड चेक किया तो उसपर मजनू पुत्र कन्हैयालाल नाम दर्ज था।
फ़कीर की पोल खुलने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उसे मारने पीटने या पुलिस के हवाले करने के बदले उसे भीख देने से मना कर दिया और फौरन वहां से निकल जाने को बोल दिया। जिसके बाद इस्लाम अली बनकर भीख मांग रहा यह हिंदू व्यक्ति वहां से चला गया। इस दौरान लोगो ने उसकी वीडियो भी बनाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखे वीडियो
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: लाखो रुपए के सरकारी पेड़ बेचकर पैसा हज़म कर गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने कार्रवाई की करी मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,159
















