Barabanki: लाखो रुपए के सरकारी पेड़ बेचकर पैसा हज़म कर गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने कार्रवाई की करी मांग

 

जैदपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के मसौली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रायपुर मे नियमों को धता बता कर ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर लगे लाखों रुपए के यूक्लेप्टिस के पेड़ो पर आरा चलवा दिया और पेड़ो की लकड़ी बेचकर रकम खुद डकार गये। प्रधान के इस कारनामे से नाराज़ ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की हैं।

Barabanki: बैंक आने वाली सुंदर महिलाओ और युवतियों पर ‘गंदी’ नज़र रखता है बैंक कर्मचारी, ग्रामीणों ने मंडल प्रबंधक से करी शिकायत

तहसील नवाबगंज की ग्राम पंचायत रायपुर मे गोचर की भूमि गाटा संख्या 624 रकबा 1.251 हे0 पर पुराने यूक्लेप्टिस के पेड़ लगे हुए हैं। ग्राम प्रधान ने लगभग 06 माह पूर्व उक्त भूमि पर से दर्जनों पेड़ों को अनियमित तरीके से कटवा कर बेच दिया था। पुनः बीते सप्ताह 06 जनवरी को प्रधान ने करीब डेढ दर्जन पेड़ो पर आरा चलवा दिया। जबकि नियमानुसार पेड़ो को बेचने के लिए ग्राम सभा की बैठक मे प्रस्ताव पारित करके वन विभाग से पेड़ो का मूल्यांकन कराकर नीलामी करानी चाहिए थी।

Barabanki: जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में भाजपा के कई दिग्गज नेता, निवर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्षों समेत पूर्व एमएलसी भी कूदे मैदान में

प्रधान के इस कारनामे से नाराज़ ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही इस संबंध मे जब दूरभाष पर प्रधान से जानकारी चाही गई। तो उन्होने कहा कि पेड़ बिजली विभाग के लोगों ने काटे थे। लकड़ी मैने बेच दी है। पंचायत के खाते मे पैसा जमा करा दिया जाएगा। जब प्रधान से छह माह पहले काटे गये पेड़ो के बाबत पूछा गया तो उन्होने बताया कि वह पैसे उनसे खर्च हो गये है। व्यवस्था होते ही खाते में जमा कर दूंगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: जनपद के 1000 युवाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण बिना गारण्टी उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, जानिए कैसे करना है आवेदन..

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!