बांदा-यूपी।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन ईगल” के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज़िले की थाना अतर्रा पुलिस ने घरों के हातो में अवैध तरीके से गांजे की खेती करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 166.65 किलो अवैध हरा गांजा व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना अतर्रा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी , कि ग्राम खम्हौरा में कुछ लोग द्वारा अपने घरों के अन्दर हाते में अवैध गांजे की खेती की जा रही है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम खम्हौरा में रणधीर सिंह व नग्गू ठाकुर के घर छापेमारी कर मौके से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त कल्लू सिंह पुत्र रणधीर सिंह मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके से रणधीर सिंह के घर से 72 किलोग्राम अवैध हरा गांजा तथा नग्गू ठाकुर के घर से 94 किलो 650 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना अतर्रा में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
447
















