Barabanki: मोहर्रम को लेकर बदोसरांय कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक, जाने थाना प्रभारी ने लोगों से क्या की अपील?

 


बाराबंकी, यूपी।

मोहर्रम के पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने के लिए थाना कोतवाली बदोसरांय में एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित जनसमूह से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

रविवार को कोतवाली बदोसरांय परिसर के आगंतुक कक्ष में हुई इस बैठक में शहरी बदोसरांय, मरकामऊ, किन्तूर, मेला रायगंज सहित आस-पास के कई गाँवों से पीस कमेटी के सदस्य शामिल हुए। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने सभी से आगामी मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आग्रह किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान बदोसरांय निसार मेंहदी, मरकामऊ के पूर्व प्रधान नसरुद्दीन, सिराजुद्दी, अखलाक हुसैन, अलादीन, मो. खलील, हाफिज शहाबुद्दीन, लतीफ कुरैशी, मो. अनवार, मो. सईद, रामजी लाल, गौस मोहम्मद और हाफिज शमसुद्दीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति को रोकना और सामुदायिक सौहार्द बनाए रखना था।

रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: जांच करने गए कृषि सहायक विकास अधिकारी को भ्रष्टाचारी प्रधान के पति व पुत्रों ने पीटा, फर्जी ‘हरिजन एक्ट’ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी, मचा हड़कंप 

यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!