UP News: प्रेमी ने पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से पति को काट डाला, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा

UP News:

यूपी के सीतापुर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में रुकावट बन रहे पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Barabanki

सीतापुर, उत्तर प्रदेश।

यूपी के सीतापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ अपने ही पति की हत्या का प्लान बनाया बल्कि उसपर अमल करते हुए हत्या भी करवा डाली। पति का गुनाह बस इतना था कि वो दोनों के प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

साली से की थी दूसरी शादी

जानकारी के मुताबिक महोली थाना क्षेत्र के निवासी मनीष की पहली पत्नी की मौत के बाद परिवार वालो ने करीब चार साल पहले पहली पत्नी की छोटी बहन काजल से उसकी दूसरी शादी कराई थी। दोनों के एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन काजल ससुराल में रहने के बजाय अक्सर अपने मायके निजामाबाद में ही रहती थी।

UP News: प्रेमी ने पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से पति को काट डाला, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा
काजल की मांग भरता पति मनीष

 

बस स्टैंड छोड़ने के बहाने स्कूटी से लेकर निकली थी पत्नी

पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर की सुबह मनीष अपनी बेटी को देखने निजामाबाद आया था। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे काजल अपनी स्कूटी से पति को बस स्टैंड छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बरईखेड़ा के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मनीष को बुरी तरफ घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

विरोधाभासी बयान से पुलिस को हुआ शक़ 

पत्नी काजल ने इस घटना के बाद कमलापुर थाने में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसके विरोधाभासी बयानों से पुलिस को उसपर शक हुआ। थाना प्रभारी इतुल चौधरी काजल को हिरासत में लेकर जब पुलिसिया स्टाइल से पूछताछ तो काजल टूट गई और पुलिस के समाने सच उगल दिया।

काजल ने बताया कि निजामाबाद में ही घर से 500 मीटर दूरी पर रहने वाले अजीत नाम के युवक के साथ उसका शादी से पहले से ही अफेयर चल रहा था। लेकिन शादी हो जाने के बाद पति मनीष दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

 

लुटेरा बनकर प्रेमी ने रोकी स्कूटी

योजना के मुताबिक 27 नवंबर की सुबह काजल अपनी स्कूटी से पति मनीष को बस स्टैंड छोड़ने के बहाने घर से निकली। यह बात उसने अपने प्रेमी अजीत को पहले ही बता दी थी। बीच बीच में वो अपने मोबाइल से अजीत को लोकेशन भी भेजती रही। बरईखेड़ा के पास सुनसान जगह देखकर अजीत ने अपने एक साथी के साथ स्कूटी को रोक लिया। खुद को लुटेरा दिखाने के लिए दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे।

 

पत्नी के सामने धारदार हथियार से हत्या

स्कूटी रुकते ही अजीत ने बांके से मनीष की गर्दन और सिर पर तीन बार ताबड़तोड़ प्रहार किए। इसके बाद अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला। दोनों के भागने के बाद काजल ने अपने पिता को घटना की सूचना दी। पिता उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!