UP News: अयोध्या–रायबरेली हाइवे पर भीषण हादसा, मिल्कीपुर एसडीएम सहित तीन गंभीर रूप से घायल

UP News: अयोध्या–रायबरेली हाइवे पर भीषण हादसा, मिल्कीपुर एसडीएम सहित तीन गंभीर रूप से घायल

UP News:

अयोध्या जिले के नौवां कुआं ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसे का शिकार हुई एसडीएम मिल्कीपुर की सरकारी एसयूवी। एसडीएम सुधीर कुमार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल।

Barabanki

अयोध्या, उत्तर प्रदेश।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय पर बैठक में शामिल होने अयोध्या जा रहे मिल्कीपुर SDM सुधीर कुमार की सरकारी एसयूवी शुक्रवार शाम अयोध्या–रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौवां कुआं ओवरब्रिज के समीप हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसा में एसडीएम के साथ गाड़ी में मौजूद नायब तहसीलदार रंजन वर्मा और वाहन चालक शिव नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

नौवां कुआं ओवरब्रिज पर हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति काफी तेज थी। जैसे ही एसयूवी नौवां कुआं ओवरब्रिज पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।एसयूवी लगभग 20 मीटर तक डिवाइडर पर घिसटती चली गई।

UP News: अयोध्या–रायबरेली हाइवे पर भीषण हादसा, मिल्कीपुर एसडीएम सहित तीन गंभीर रूप से घायल

 

एसडीएम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल 

घटना में एसडीएम सुधीर कुमार को सिर पर गंभीर चोट आई है। नायब तहसीलदार रंजन वर्मा का हाथ टूट गया है, जबकि चालक शिव नारायण यादव को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल 

घटना की जानकारी मिलते ही कई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में वाहन का नियंत्रण खोना हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने बताया कि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाए जाने के बाद आवागमन सामान्य हो सका।

 

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!