UP NEWS: सात फेरों का वचन नही निभा सकी कलयुगी पत्नी, शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

 


औरैया-यूपी।
यूपी के औरैया में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती ने शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। विवाह के बाद मायके जाकर उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को दो लाख की सुपारी दे दी। जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। 19 मार्च को हुए हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने हत्यारोपित, महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को इटावा जेल भेजा गया है।

Barabanki:  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप की शादी 5 मार्च को अपनी भाभी की बहन प्रगति से हुई थी। 19 मार्च को कन्नौज में हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वापस आते वक्त औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने के बहाने करीब आठ किमी दूर सहार के पलिया गांव ले गए। वहां धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी। 20 मार्च की रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया।
फ़ोटो : पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी प्रगति
दिलीप के भाई संदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में हाइड्रा का पीछा करते तीन युवक दिखे। बाद में दिलीप उन्ही युवको के साथ जाता दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार को पुलिस ने औरैया के रहने वाले सुपारी किलर रामजी नागर और अनुराग यादव को गिरफ्तार किया। अनुराग ने पुलिस को बताया कि दिलीप की पत्नी प्रगति से उसका प्रेम प्रसंग है। प्रगति के भाई को इसकी जानकारी हुई तो उसने बहनोई संदीप के भाई दिलीप से पांच मार्च को प्रगति की शादी करा दी।

यह भी पढ़े : कलशयात्रा रोकने से भड़के बीजेपी विधायक ने पकड़ लिया पुलिस अधिकारी का गला, जय श्रीराम का नारा लगाकर समर्थकों ने भी पुलिस से की हाथापाई…VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
अनुराग ने बताया कि 10 मार्च को मायके आने के बाद प्रगति की उससे बात होने लगी। 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले और वहां पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्रगति के ससुराल पहुंचने पर अनुराग ने हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर को दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी। एक लाख एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने प्रगति को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया। जबकि वारदात में शामिल दो आरोपित फरार है, जिसमें एक रामजी का साथी है और दूसरा इटावा निवासी अनुराग का मौसेरा भाई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!